वाराणसी नगर निगम को मिली अनारक्षित सीट; पिछड़े वर्ग की महिला बनेंगी नगर पंचायत अध्यक्ष

नगर निकायों चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आरक्षित सीटों की सूची जारी कर दी गई है। वाराणसी नगर निगम अध्यक्ष पद इस बार अनारक्षित होगा। यहां से जनरल कैंडिडेट चुनाव लड़ सकेंगे। पिछले चुनाव में यह सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित थी, जिस पर मृदुला जायसवाल ने मेयर पद पर जीत दर्ज की थी। वाराणसी नगर निगम में अब विस्तार के बाद 100 वार्ड हो गए हैं जबकि पहले इनकी संख्या 90 थी। 

नगर निगम में नए दस वार्ड बढ़ाए गए, जिसमें रामनगर, सूजाबाद समेत बड़ा क्षेत्र शामिल किया गया है। इसके चलते नगर निगम सात जोन में बांटा गया है। वाराणसी की गंगापुर नगर पंचायत नगर पंचायत गंगापुरा पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गई है।

मुगलसराय में अनुसूचित जाति महिला

वाराणसी मंडल के नगर पालिका अध्यक्ष सीटों में रिजर्वेशन की बात करें तो पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, (मुगलसराय), चंदौली में अनुसूचित जाति महिला को नगर पालिका अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा। वहीं, जौनपुर के मुगरा बादशाहपुर, गाजीपुर और गाजीपुर की जमनिया नगर पालिका परिषद को अनारक्षित सीट मिली है। वाराणसी मंडल में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद नगर पालिका में पिछड़ा वर्ग के लिए अध्यक्ष सीट के लिए आरक्षित है। जौनपुर की सीट महिला वर्ग, तो वहीं जौनपुर के शाहगंज की सीट इस बार महिला वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है।

One thought on “वाराणसी नगर निगम को मिली अनारक्षित सीट; पिछड़े वर्ग की महिला बनेंगी नगर पंचायत अध्यक्ष

  1. A WordPress Commenter says:

    Hi, this is a comment.
    To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
    Commenter avatars come from Gravatar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *