कल दिनांक 05.12.2023 को नगर आयुक्त, श्री अक्षत वर्मा द्वारा प्रातः में ही निकले शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ – सफाई, व्यवस्था का निरीक्षण करने, जिसके अंर्तगत सीवर ओवरफ्लो ना हो, वाटर लीकेज की समस्या ना हो, कूड़े का उठान हो रहा है या नहीं के संदर्भ में सर्किट हाउस से पुलिस लाइन चौराहा होते हुए मकबूल अलम रोड, चौकाघाट, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग होते हुए लहुरावीर चौराहा, पिपलानी कटरा, कबीर चौराहा, मैदागिन, टाउन हॉल एवं टाउन हॉल स्थित शेल्टर होम, विशेश्वरगंज गल्ला मंडी एवम् काल भैरव वार्ड के गलियों का किया पैदल निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में दिए निम्न निर्देश:-
1- टाउन हॉल स्थित कैंपस में सफाई कर्मचारियों को एकत्रित कराकर उन्हें उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने निर्धारित बीट पर कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए।
2- सफाई सुपरवाइजरों को यह भी निर्देश दिए गए कि अपने तैनाती वार्ड के घरों के लोगों से सघन संपर्क करते हुए की गीला कूड़ा/ सूखा कूड़ा को अलग-अलग करके ही कूड़ा दें। जिससे सही प्रकार से निस्तारित किया जा सके।
3- नगर आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि किसी भी स्थान पर कूड़ा एकत्रित हो तो उसे तत्काल संबंधित कर्मी को सूचित करते हुए कूड़ा उठान कर लिया जाए।
4-यदि किसी भी घरों के द्वारा इधर-उधर मार्गो गलियों में कूड़ा फेंका जाता है तो इसकी सूचना अपने सफाई इंस्पेक्टर को दिन एवं उनके माध्यम से उन्हें जागृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
5- सफाई मित्रों को नगर आयुक्त द्वारा यह निर्देश दिए गए की अपने प्रॉपर ड्रेस में रहकर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए ग्लास पहनकर मास्क लगाकर सफाई कार्यो को समय से किया जाए। जिन कर्मचारियों के पास ड्रेस एवं मास्क, ग्लव्स ना हो उन्हें नगर निगम स्थित स्वास्थ्य विभाग से ले लें।
6- इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा टाउन हॉल मैदान में स्थित शेल्टर होम का विधिवत निरीक्षण किया गया एवं शेल्टर होम को ठंड को देखते हुए चालू कराए जाने के निर्देश दिए गए।
7- टाउन हॉल स्थित बाहर सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया गया कि शौचालय का समय-समय पर नियमित रूप से सफाई नहीं की गई है जिसे तत्काल सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने के निर्देश दिए गए। जिससे दूर-दराज से आने वाले आगंतु को एवं स्थानीय लोगों को कोई असुविधा न हो।
8-वही शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ पाया गया जिसे ठीक कराए जाने की निर्देश दिए गए।
9-इसी क्रम में काल भैरव वार्ड के गलियों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र की गलियों में सफाई कार्य करते हुए पाया गया सफाई के उपरांत एकत्रित कूड़े का उठान होते हुए
पाया गया।
10-नगर आयुक्त इसकेे बाद विशेश्वरगंज गल्ला मंडी के मार्गों का साफ सफाई का निरीक्षण किया गया, तथा वहीं हरतीरथ कूड़ा घर का भी निरीक्षण किया गया एवं कूड़ा घर के कूड़ा उठान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
11-विशेश्वरगंज गल्ला मंडी हरतीरथ कूड़ा घर के समीप सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इलेक्ट्रॉनिक पोस मशीन अक्रियाशील है, एवं शौचालय में प्रॉपर नियमित रूप से साफ सफाई नहीं पाई गई। उक्त के संदर्भ में निर्देश दिए गए की तत्काल शौचालय की सफाई कराया जाना सुनिश्चित कराएं इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। नगर आयुक्त द्वारा उक्त संचालक पर रुपया 10000/- का जुर्माना किया गया।
निरीक्षण के दौरान:- नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा एन0 पी0 सिंह, सभी क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक तथा एजी इंवायरो कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद थे।