वाराणसी में जी-20 समिट की बैठकों की तारीखें घोषित, पहली बैठक अप्रैल में,जानिए

वाराणसी में जी-20 की छह बैठकें प्रस्तवित हैं। दुनिया के 20 ताकतवर देशों के प्रतिनिधियों को वाराणसी में अनूठे आतिथ्य का अवसर मिलेगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेज गति से चल रहा है। पहली बैठक अप्रैल में होगी। 

जी-20 देशों के मेहमानों की अगवानी और अंतरराष्ट्रीय बैठकों के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार हो गई है। यहां होने वाले जी-20 समिट के लिए शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। दुनिया के 20 ताकतवर देशों के प्रतिनिधियों को वाराणसी में अनूठे आतिथ्य का अवसर मिलेगा। इसके लिए वाराणसी प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेज गति से चल रहा है।

वाराणसी में जी-20 की छह बैठकें प्रस्तवित हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक अप्रैल, जून और अगस्त में होने वाली हैं। ये पहला मौका होगा जब दुनिया के 20 ताकतवर देशों के समूह जी-20 के प्रतिनिधि वाराणसी में एक साथ होंगे। साथ ही दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ अन्य विषयों पर मंथन करेंगे।

जी-20 सम्मेलन की बैठकों के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल के समक्ष पुलिस विभाग की एक अच्छी छवि प्रस्तुत हो, इसके लिए इन दिनों जोरशोर से कवायद की जा रही है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि सभी छह बैठकों की तिथि तय हो गई है और हम मेहमानों की अगवानी के लिए शहर को संवार रहे हैं। 

वाराणसी में जी-20 की बैठकों की तारीख

  • – एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग 17 से 19 अप्रैल को होगी
  • – यूथ-20 समिट इंगेजमेंट ग्रुप लेवल मीटिंग 13 से 15 जून
  • – डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग 16 से 17 अगस्त।
  • – डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग मिनिस्टीरियल लेवल 18 अगस्त
  • – ज्वाइंट लेवल एंड फॉरेन, मिनिस्टीरियल लेवल 19 अगस्त
  • – सस्टनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप मीटिंग 28 -29 अगस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *