मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में अयोध्या धाम में बहु प्रतिक्षित श्री राम लाल के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं इस विशिष्ट अवसर को राष्ट्रीय उत्सव की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है 22 जनवरी को प्रदेश में मदिरा आदि की दुकान बंद रखी जाए अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने श्री राम लाल और हनुमानगढ़ के पूजन दर्शन के उपरांत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ बैठक की मकर संक्रांति के बाद प्रारंभ हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक अनुष्ठानों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने समारोह की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सभी आवश्यक सहयोग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया एक वीवीआईपी के विश्राम स्थल का चयन पूर्व में ही कर लिया जाए मौसम के दृष्टिगत संभव है की कुछ अतिथि एक-दो दिन पहले ही आ जाए ऐसे में उनके रुकने की बेहतर व्यवस्था हो मुख्यमंत्री योगी ने आगे निर्देश दिया कि अयोध्या में होटल और धर्मशालाएं हैं होमस्टे की व्यवस्था भी है टेंट सिटी की संख्या और बधाई जाने की आवश्यकता है कुंभ की तर्ज पर अयोध्या में 20 से 50 एकड़ में एक भव्य डेंसिटी तैयार कारण 22 जनवरी के उपरांत अयोध्या में दुनिया भर के राम भक्तों का आगमन होगा उनकी सुविधा के लिए पूरे नगर में विभिन्न भाषाओं में साइनेज लगाए जाएं संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषण और संयुक्त राष्ट्र की 6 भाषाओं में साइनेज हो। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आथित्य सत्कार में स्वच्छता एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है इसमें जन सहयोग ने धर्मपत्त जन्मभूमि पत्र राम पत्र कैसे प्रमुख मार्गो अथवा गलियों में धूल न उड़े गंदगी ना हो जगह-जगह कूड़ेदान रखे हो वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था हो अभी 3800 से अधिक स्वच्छता कर्मी तैनात हैं 1500 कर्मचारियों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी अयोध्या प्रतिबंधित पॉलीथिन मुक्तिनगर हो इसके लिए हम सभी को प्रयास करना होगा 14 जनवरी से नगर में स्वच्छता विषयक विशेष अभियान चलाएं नगर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखानी चाहिए उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी टेंट सिटी में 10 बेड का स्वास्थ्य केंद्र तैयार हो इसमें सामाजिक सांस्कृतिक संगठन भी सहयोग के लिए उत्सुक है वहां एंबुलेंस की तरह आती हो विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सा की अयोध्या में तैनात करें टेंट सिटी की व्यवस्था का अवलोकन किया यहां अच्छी व्यवस्था है साफ सफाई के ध्यान रखें न ठहरने वालों को गर्म पानी मिले टेंट सिटी में खाद्यान्न की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए खाद एवं रसद विभाग तथा मंडी परिषद द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाए 22 जनवरी के समारोह के लिए पार्किंग और यातायात प्रबंधन की बेहतर कार्य योजना बनाएं अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों परपर्याप्त पार्किंग व्यवस्था हो आगंतु को के आगमन के लिए इलेक्ट्रिक बस की पर्याप्त उपलब्धता हो उनकी पार्किंग के इंतजाम कर ले मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या का डिजिटल टूरिस्ट अप विकसित इसी सप्ताह तैयार करा लें।
*हरदेव मंदिर में दीपोत्सव बनाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का यह
ऐतिहासिक कार्यक्रम करोड़ सभी सनातन आस्था वालों के लिए हर्ष उल्लास गौरव और आत्म संतोष का अवसर है। पूरा देश राम में है 22 जनवरी को स्वयं कल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा हर सनातनी स्थान अपने घरों प्रतिष्ठानों में राम ज्योति प्रज्वलित कर रामलाल का स्वागत करेगा सभी सरकारी भवनों की सजा कराई जाए स्वयं कल आतिशबाजी के भी प्रबंध है।
यहां यह बता देना आती उचित है की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लक्ष्मण रेखा खींच दी है राम मंदिर में प्रवेश के दौरान कोई भी अतिथि मोबाइल व पर्स नहीं ले जा सकेगा गैजेट्स को ले जाने की भी इजाजत नहीं होगी इसमें ईयर फोन और रिमोट वाली चाबी शामिल है समझ में बड़ी संख्या में देश भर के संत और धर्माचार्य भी आएंगे इन्हें अपने साथ पारंपरिक रूप से छात्र चेंबर ठाकुर जी की सिंहासन और गुरु पालिका ले जाने की इजाजत नहीं मिलेगी ट्रस्ट की ओर से 7000 से अधिक मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है।दीपोत्सव की तर्ज पर हर वर्ष 22 जनवरी को होगा यह आयोजन।