वाराणसी कैथोलिक धर्मप्रान्त की ओर से खीस्त जयंती के अवसर पर ईश्वरी आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं अर्पित करता है प्रभु यीशु का जन्म सारी सृष्टि के लिए खुशी एवं शांति का शुभ संदेश लाता है तथा हर एक को शांति प्रेम और एकता की कृपा से भरता है क्रिसमस का त्यौहार हमें यह बताता है कि प्रभु यीशु स्वयं ईश्वर होते हुए भी मानव रूप धारण कर चरनी में जन्मे ताकि ईश्वर हमारे जीवन यात्रा में हमारे साथ चले तथा हमारे सुख-दुख के साथी बने प्रभु यीशु में हम ईश्वर को पाते हैं जो पूर्ण रूप से मानव जाति के साथ एवं उसके दैनिक जीवन के करीब हैं और यही वास्तव में मनुष्यों के प्रति ईश्वर का प्रेम है सृष्टि करता मानवी स्वभाव को धारण कर अपनी विनम्रता को प्रकट करता है जिससे हम सद्भावना और सावधान के पद पर आगे बढ़ते हैं ख्रीस्त जयंती प्रभु यीशु की ओर से हमारे लिए पवन निमंत्रण है कि हम उन भाई-बहनों के प्रति दयालु एवं उधर बने जो अधिक जरूरतमंद है आज कल लोगों के बीच हिंसा युद्ध नफरत और बदले की भावना बढ़ती जा रही है हमें वहां शांति और एकता फैलाने की जरूरत है संत पाल फ्रांसिस कहते हैं युद्ध से हमेशा मानव की हार होती है हर माह कोई हारता है वाराणसी में इस वर्ष क्रिसमस के त्यौहार का मकसद सभी देश में शांति कायम करने के लिए जागरूकता पैदा करना है पूरे भारतवर्ष में विशेष रूप से वाराणसी की पवित्र नगरी काशी के लोगों के बीच शांति और खुशहाली आए पूर्वांचल के अन्य जिलों में चर्च की ओर से विशेष पूजा अर्चना का आयोजन हो जिससे पूरे समाज में प्रेम तथा भाईचारा स्थापित हो सके सेंट मेरिज कैथल वाराणसी में क्रिस जयंती के अवसर पर रविवार दिनांक 24 दिसंबर को रात 10:30 पर प्रार्थना तथा पवित्र पूजा पाठ का आयोजन होगा यह क्राइस्ट जयंती 25 26 व 27 दिसंबर 2023 तक हरसोलश के साथ मनाया जाएगा और 7 जनवरी 2024 तक क्रिसमस का माहौल रहेगा खींचते समुदाय प्रत्येक मानव की आवश्यकताओं हेतु श्रद्धापूर्वक पूजा पाठ करेंगे इस शुभ अवसर पर कैथोलिक समुदाय आसपास के जिलों अनाथालय एवं मलिन बस्तियों एवं कुष्ठ रोगियों और परी व्यक्त बच्चों इत्यादि के लिए दान के विभिन्न कार्यों में शामिल होंगे पूर्वांचल के समक्ष लोगों के साथ 2 जनवरी 2024 को दिव्यांग उत्सव का आयोजन सेंट जॉन्स स्कूल बरेका का वाराणसी में सुनिश्चित है हमारे समाज के कमजोरी तथा संघर्ष में जीवन जी रहे लोगों के साथ मिलजुल कर जीना प्रभु यीशु द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का एक तरीका है हमारी ईश्वर से विनम्र प्रार्थना है कि प्रत्येक व्यक्ति शांति और एकता के पद पर चले ताकि हमारे समाज से कल हिंसा और नफरत जैसी सामाजिक बुराइयां समाप्त हो जाए हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे देश के राजनेताओं तथा अधिकारियों को ईश्वर की आशीष एवं कृपा प्रचुर मात्रा में प्राप्त हो जिससे वह देश का संचालन विवेक पूर्वक कर सके हर भारती को मर्यादा सच्ची स्वतंत्रता शांति प्रेम खुशी तथा भाईचारे से जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो यदि हम और हमारा समाज इन गानों और मूल्यों को अमल करते हुए अपना जीवन जीता है तो निशान दे परमेश्वर का राज्य हमारे बीच में होगा.
पुणे आप सभी को कृष्ण जयंती एवं नए वर्ष की शुभकामनाएं बी डॉक्टर यूजिंग जोसेफ डायसिस ऑफ़ वाराणसी
Photo Credit PNG Tree