श्री कौशल राज शर्मा, आयुक्त, वाराणसी, मंडल, वाराणसी एवम् श्री अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से गेल द्वारा सी.एन.जी. जे.टी के कार्यों एवम् डाला छठ की तैयारियों को लेकर किया घाटों का निरीक्षण
दिनांक 15.11.2023 को श्री कौशल राज शर्मा, आयुक्त, वाराणसी, मंडल, वाराणसी एवम् श्री अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से गेल द्वारा सी.एन.जी. जे.टी के कार्यों के प्रगति का जायजा लिया गया वहीं डाला छठ पूजा त्योहार के तैयारियों को लेकर वाराणसी शहर के रविदास घाट का निरीक्षण किया गया एवम् निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए ।
रविदास घाट पर चल रहे गेल द्वारा सी.एन.जी. जे.टी. कार्यों के प्रगति का जायजा लिया गया। उक्त के दृष्टिगत चल रहे कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में रविदास घाट के पास कच्चे घाट को समतल कराए जाने/बैरिकेडिंग कराए जाने/घाट किनारे बने हुए स्थाई चेंजिंग रूम की उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने एवं आवश्यकता अनुसार श्रद्धालुओं हेतु अतिरिक्त अस्थाई रूप से चेंजिंग रूम बनाए जाने के कार्यों को समय से पूर्ण कराए जाने/घाट किनारे लगे हुए सभी स्ट्रीट लाइटों को चेक कराकर क्रियाशील कराए जाने एवं आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइट लगाए जाने/घाट की तरफ बने शौचालय हेतु श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इस हेतु साइनेज बोर्ड लगाए जाने आदि कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान श्री दुष्यंत कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर एन0पी0 सिंह, जोनल अधिकारी (भेलूपुर), अधिशासी अभियंता, नगर निगम, अवर अभियंता (मार्ग प्रकाश) एवम् अन्य अधिकारीगण मौके पर मौजूद थे।